समस्तीपुर, जून 25 -- समस्तीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 60वां पुण्य स्मृति दिवस आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण भाई ने कहा कि मातेश्वरी जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और प्रतिभावान थीं। उन्होंने परमात्मा द्वारा दी गई शक्षिा को सुनते ही कर्म में लाया। भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए मातेश्वरी जी का यह त्याग, समर्पण और सेवा समस्त भारत तथा वश्वि के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने कहा कि मातेश्वरी जी ने अपने मातृत्व और वात्सल्यपूर्ण नेतृत्व कौशल से सभी के दिलों पर राज किया। उनका नियमित और मर्यादापूर्ण जीवन सभी के लिए आज भी आदर्श मिसाल है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मातेश्वरी जी को श्रद्...