हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली की भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र स्थित जगदंबा नगर में शनिवार रात करीब पौने 12 बजे सड़क हादसा हुआ। यह हादसा सड़क से सटी एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद में हुआ। वीडियो के मुताबिक मुखानी चौराहे से जगदंबानगर की ओर जाने वाली सड़क पर दो दोपहिया वाहन तेजी से जा रहे थे। जबकि एक दोपहिया वाहन पर सवार दो लोग सड़क को पार करने की कोशिश में थे। इस चौराहे को पार करते वक्त इनमें से किसी भी वाहन सवार ने अपने वाहन की रफ्तार कम नहीं की। इससे बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना उन्हें भी सोशल मीडिया से मिली, लेकिन शिकायत लेकर कोई नहीं आया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...