विकासनगर, मार्च 8 -- श्री खाटू श्याम सेवा समिति विकासनगर द्वारा श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर कैनाल रोड से श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई तक तृतीय भव्य पैदल श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर में निशान पूजन से हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे बहुरंगी पुष्पों से सजी बुग्गी पर श्याम बाबा विराजमान थे। पैदल निशान यात्रा का विभिन्न सामाजिक सगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत द्वार लगाकर पुष्प व इत्र वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। यात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे बाबा श्याम का निशान लेकर करीब 21 किलोमीटर लंबी यात्रा में हुए अबीर, गुलाल खेलते हुए डीजे पर बज रहे भक्ति धुनों पर थिरक रहे थे। हाथों में निशान लेकर चलने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या ...