प्रयागराज, नवम्बर 8 -- बंगाली सामाजिक एवं कल्चर एसोसिएशन के सहयोग से रूपकथा की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2025 का शुभारंभ शनिवार को जगत तारन के रवींद्रालय सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। महोत्सव के पहले दिन कोलकाता के प्रसिद्ध नाट्य समूह रंगरूप ने नाटककार बादल सरकार के चर्चित नाटक 'जोड़ी आर एकबार' (अगर एक बार फिर) का मंचन किया। इस नाटक का निर्देशन सीमा मुखोपाध्याय ने किया, जिन्होंने इसे बादल सरकार के शताब्दी वर्ष को समर्पित बताया। नाटक ने मानवीय इच्छाओं, रिश्तों की जटिलताओं और अपूर्ण आकांक्षाओं के बीच झूलते आधुनिक जीवन का मार्मिक चित्र प्रस्तुत किया। दर्शकों ने सीमा मुखोपाध्याय के निर्देशन और कलाकारों के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2025 के दौरान देशभर के चुनिंदा नाट्य समूह प्रयागराज में अपनी प्र...