प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि और प्रो. अनामिका राय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। समारोह में पूर्व प्राचार्यों, शिक्षकों और पुरा छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंगलाचरण, शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही, स्वर्ण जयंती स्मारिका और शोध जर्नल द बैनियन ट्री का भी विमोचन किया जाएगा। यह जानकारी रविवार को प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वर्षभर आयोजित गतिविधियों में छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रक्तदान शिविर से लेकर 'विकसित भारत 2047 विषयक पोस्टर व स्लोगन प्रत...