प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया रविवार से से शुरू हो गई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार प्रवेश के लिए सभी पात्र छात्राओं को आनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में वे छात्राएं शामिल होंगी, जिन्होंने सीयूईटी यूजी-2025 परीक्षा दी है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। वह छात्राएं भी पात्र हैं, जिन्होंने कालेज की वेबसाइट से नॉन-सीयूईटी के लिए गूगल फार्म भरकर पंजीकरण किया है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...