प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। जगत तरन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 10 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। जिन छात्राओं ने सीयूईटी दिया है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, वे प्रवेश के पात्र हैं। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नान सीयूईटी छात्राएं भी गूगल फार्म के माध्यम से पंजीकरण कर admission portal admissions.jtgdc.ac.in पर 10 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सीटों की उपलब्धता तक निरंतर चलती रहेगी। मेरिट के आधार पर ऑफलाइन काउंसलिंग की सूचना वेबसाइट व एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। काउंसलिंग का समय सुबह 10 से 11.30 तक निर्धारित किया गया है। छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि नियमित रूप से कॉलेज की वेब...