बदायूं, जून 19 -- अलापुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जगत गांव में बीती रात पुराने कपड़ों के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,तब तक गोदाम में रखा कपड़ा व पेंट जल चुका था। गांव के रहने वाले भूरे प्यारे के पुराने कपड़ों के गोदाम से रात करीब एक बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक आग फैल चुकी थी। गोदाम में गांव के ही शोहित गुप्ता का पेंट का सामान भी रखा था, जो पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल का नि...