एटा, नवम्बर 5 -- सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी का 556 वां जन्मोत्सव प्रकाश पर्व रूप में बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के एमपी नगर, सिंधी कालोनी एवं चौथा मील स्थित गुरुद्वारा में सुबह से ही गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ हुआ। बुधवार को प्रकाश पर्व का मुख्य आयोजन शहर की सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में किया गया। इस दौरान सिंधी और पंजाबी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में गुरुद्वारे पहुंचकर निशान साहब की सेवा में सहयोग किया। गुरुद्वारे में ज्ञानी तेग सिंह एवं रागी जत्थे में शामिल ज्ञानी लोकिंदर सिंह की संगत में सभी ने गुरुवाणी का श्रवण किया और शबद कीर्तन में लीन रहे। गुरुवाणी श्रवण और शबद कीर्तन के समापन के बाद गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर की विशेषता यह रही कि इसमें सिंधी और ...