सिमडेगा, अक्टूबर 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना महागिरजाघर सामटोली में सामटोली भिखारिएट का तीन दिवसीय क्रूसवीर रैली का समापन किया गया। मौके पर सुबह में बिशप बिंसेंट बरवा की अगुवाई में मिस्‍सा पूजा का आयोजन किया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं सामुहिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिस्सा पूजा संपन्न कराने में बिशप का सहयोग डायरेक्टर फा प्रदीप केरकेट्टा, फा सुनील सुरीन, फा जेम्स पीटर बालमुचू, फा शैलेस केरकेट्टा, फा हेनरी लकड़ा, फा अनसेलम लुगून, फा भूषण केरकेट्टा, फा तारसियुस टेटे, फा फुलजेम्स बुढ़, फा अजित सोरेंग,फा पतरस मड़की, फा पीटर जोजो, फा जोसेफ टेटे, फा प्रमोद खेस, फा अशोक लकड़ा, फा रोशन सोरेंग आदि ने किया। मिस्सा पूजा के दौरान बिशप बरवा ने अपने संदेश में कहा कि क्रूस वीर जगत की ज्योति हैं। जो एक बार क्र...