भागलपुर, सितम्बर 3 -- भागलपुर। वाहन मालिकों की तरफ से लगातार शिकायत मिलने पर जगतपुर स्थित मोटर फिटनेस सेंटर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। परिवहन विभाग के पत्र के बाद इनके यूजर आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यूजर-आईडी बंद हो जाने की वजह से अब इन गाड़ियों के फिटनेस की जांच बंद है। बताया जाता है कि इन सेंटर पर गाड़ियों के जांच को लेकर जो एसओपी बनाए गए हैं, उसका खुल्लम खुल्ला उलंघन किया जा रहा था। नियमों को ताक पर रखकर वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे थे। सेंटर पर बिना गाड़ी भेजे ही, फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिए जा रहे थे। इन सेंटर पर इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थी। बता दें कि गाड़ियों का फिटनेस दुरूस्त करने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर के स्थापना की व्यवस्था की है। इसका मकसद ...