पीलीभीत, अगस्त 13 -- आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से जनपद के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुण्वत्तापरक शिक्षा के साथ मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। बेहतर पढ़ाई की बदौलत परिषदीय स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में फर्नीचर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। बच्चों ने डीएम को थैंक यू कहा है। बीते दिनों प्राथमिक विद्यालय जगतपुर के शिक्षक अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से मिलने के लिए गए थे। डीएम ने पूछा कि स्कूल में बच्चे जमीन पर बैठते है या फर्नीचर पर। शिक्षक ने जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने की बात बताई। इस पर डीएम ने गांव के पंचायत सचिव को स्कूल में फर्नीचर पहुंचाने के आदेश दिए। डीएम की पहल पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में 34 डेस्क कम बेंच पहुंच गई ...