गंगापार, फरवरी 1 -- महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जगतपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। बींदा को झूंसी को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।2025 में कुंभ मेले के अयोजन के पहले कार्य सम्पूर्ण होने की बात कही जा रहीं है।हंडिया के लक्षागृह को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है। सरकारी सहायता से कुंती दरबार व एक बड़े गेट का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है। अभी भी कई कार्य प्रगति पर है। कुंभ को देखते हुए हंडिया से अंदावा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सजावट के लिए सड़क के बीचो बीच खजूर के पेड़ लगाने के साथ सड़क को प्रकाशित करने लिए लाइट लगाई जा रहीं है। सड़क के पास मौजूद मंदिरों का रंग रोगन किया जा रहा है। अंदावा से हंडिया तक सड़क निर्माण के दौरान सैदाबाद में कई छोटे मन्दिर व सैदाबाद में मौजूद...