सीवान, जून 8 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत युवक श्याम बहादुर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र शीतेश सिंह उर्फ चंद्रशेखर सिंह है। घटना का कारण आपसी रंजिश होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं, पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। बताया गया है कि शीतेश शुक्रवार की रात अपने घर पहुंचा और अपने परिजन को बताया कि इसके साथ कई लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। परिजन इसके शरीर पर किसी तरह का बाहरी चोट दिखायी नहीं देने पर रात को सोने की सलाह दी। परिजन के कहने पर युवक सो गया लेकिन शनिवार की सुबह जब परिजन ने देखा तो पाया कि बिस्तर पर ही शीतेश मृत अवस्था में पड़ा था। माना जा रहा है कि ...