भागलपुर, दिसम्बर 20 -- नवगछिया।निज संवाददाता। भागलपुर के उप विकास आयुक्त ने नवगछिया क्षेत्र स्थित जगतपुर झील का निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बताया कि झील के सौंदर्यीकरण और विकास का कार्य पहले से चल रहा था, लेकिन बाढ़ और अधिक बारिश के कारण कार्य बाधित हो गया था। अब हालात सामान्य होने पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विकास कार्य को जल्द शुरू कर समय पर पूरा कराया जाए। डीडीसी ने कहा कि जगतपुर झील के विकास से स्थानीय लोगों को पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इसी क्रम में डीडीसी ने नवगछिया प्रखंड की खगड़ा पंचायत का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घोषणा की कि ख...