नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- गाय की बछिया को सोमवार को तेंदुआ द्वारा मारे जाने की आशंका नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के जगतपुर गांव में एक बार फिर तेंदुआ द्वारा एक गाय के बच्चे को मारने की घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर को जब गांव वालों ने यह देखा तो वन विभाग को सूचना दी। यह गांव यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क के निकट है। प्राप्त सूचना के अनुसार गांव में एक बार फिर वन विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ पिंजरा लगा दिया है। गांव में पहले भी तेंदुआ होने की आंशका जाहिर की जा चुकी है। एक स्थानीय निवासी का कहना है कि जब गांव के लोग अपना पशु लेकर खेत में गए तो उन्होंने वहां पर एक लहुलुहान गाय की मृत बछिया देखी। खेत में तेंदुए के पांव के निशान व गोवंशी को घसीटे जाने के निशान पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वन विभाग की टीम भी मौके पर ग...