रायबरेली, जुलाई 5 -- जगतपुर, संवाददाता। ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय के प्रयास से ऊंचाहार विद्युत केन्द्र से स्पेशल लाइन बनाकर जगतपुर कस्बे को बिजली दी जाएगी। विद्युत आपूर्ति को शुरू कराये जाने की योजना का शुभारम्भ करते हुये पाण्डेय ने कहा कि जगतपुर उनकी विधान सभा का एक प्रमुख केन्द्र है। ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही विद्युत आपूर्ति जो पहले 16 से 18 घंटे मिलती थी, व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इसको टाऊन की तरह सीधे सप्लाई दिये जाने के लिए एक लम्बी लड़ाई में सफलता मिल गई है। इससे अब आने वाले दिनों में जगतपुर कस्बे को नगरीय क्षेत्र की तरह आपूर्ति मिलेगी। श्री पाण्डेय ने कहा कि उनका प्रयास है कि ऊंचाहार प्रदेश में आदर्श विधान सभा बने। उन्होंने कहा कि जाति व अपने परिवार का भला करने वाले लोग प्रदेश व देश का भला नहीं क...