बागेश्वर, मई 4 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के कार्य में तेजी लाने और इसके लिए संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य को युद्ध स्तर पर करने को कहा। डीएम ने बीडी पांडेय कैंपस मे बाबू जगजीवन राम बालक-बालिका छात्रावास के संचालन की कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए। छात्रावास के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनाने को कहा, तांकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। ...