धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर धनबाद सेंट्रल अस्पताल प्रांगण में स्मारक स्थल पर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने आजादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे। मौके नरेंद्र त्रिवेदी, पंकज सिन्हा, राजेश गुप्ता, किशोर मंडल, निर्मल प्रधान, रंजय सिंह, मनोज मालाकार, मनोज रिंकू, अजय मालाकार, हुलास दास, दीपक सिंह, मनीष पांडेय, मनोज रिंकू, नीरज सिन्हा, ब्रजमोहन प्रसाद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...