धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भाजपा महानगर की धनबाद विधानसभा स्तरीय बैठक विधायक राज सिन्हा के कार्यालय में हुई। बैठक में 30 दिसंबर जगजीवन नगर मैदान में आयोजित होनेवाले अटल स्मृति दिवस सह सुशासन दिवस सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी रहेंगी। मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचार, सिद्धांत और सुशासन की परंपरा आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। अटल स्मृति दिवस एवं सुशासन दिवस सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे समर्पण भाव से जुटने का आह्वान किया। साथ ही रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी बूथों एवं शक्ति केंद्रों में सुनने का निर्णय हुआ। विधायक सिन्हा ने कहा कि जनवरी में ...