धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जगजीवन नगर में स्थित इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर में बीसीसीएल के वरीय कर्मचारियों के लिए विशेष स्ट्रेस मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। दिन के 11 बजे से हुए सेमिनार के पहले चरण में स्ट्रेस के कारण को भगवद्गीता के माध्यम से समझाया गया। तनाव के लक्षण बताए गए। इस्कॉन धनबाद के उपाध्यक्ष दामोदर गोविंद प्रभु और सुमित रंजन ने बताया कि अपेक्षाओं और वास्तविकता के बीच के अंतर को ही स्ट्रेस या तनाव कहा जाता है। इस तनाव का सबसे बड़ा कारण होता है बदलाव का भय। मेडिटेशन अर्थात भक्ति योग से इसका निदान संभव है। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने व्यावहारिक जीवन से संबंधित कई प्रश्न पूछे। अंत में सारे बीसीसीएल कर्मियों को संगीत और मंत्र से मेडिटेशन का वास्तविक अनुभव कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...