धनबाद, मई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जगजीवन नगर मानस मंदिर से बर्तन व दानपेटी से रुपए चोरी करनेवाले आरोपी को सरायढेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से पुलिस ने मंदिर से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि 21 अप्रैल की रात में मानस मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। मंदिर कमेटी के सचिव बाबूडीह विशनपुर निवासी विनोद कुमार दुबे ने मामले में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन मई की रात जगजीवन नगर डोमपाड़ा स्थित बीसीसीएल के एक जर्जर क्वार्टर में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मौके से पीतल का चार बड़ा परात जब्त किया। साथ ही चढ़ावा का फटा हुआ लिफाफा भी जब्त किया। पुलिस ने मामले में जगजीवन नगर हनुमान मंदिर के पास रहनेवाले अमर कुमार रा...