धनबाद, जून 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जगजीवन नगर में बीसीसीएल के क्वार्टरों पर पुलिसकर्मियों का कब्जा है। बीसीसीएल की ओर से शुक्रवार को कोर्ट नोटिस जारी किया गया है। बीसीसीएल की ओर से केंद्रीय चिकित्सालय (सेंट्रल अस्पताल) को पार्टी बनाया गया है, जबकि 12 कब्जाधारियों पर मुकदमा दायर किया गया है। कब्जाधारियों में सरायढेला के कई पूर्व थानेदार, एसआई, एएसआई और यहां तक कि मुंशी भी शामिल हैं। किसी का बंगलो पर कब्जा है तो किसी का क्वार्टर पर। भू संपदा पदाधिकारी कोयला भवन की ओर से कोर्ट नोटिस जारी कर निरंजन तिवारी, संतोष कुमार साव, विनय कुमार, सरिता देवी, सच्चिदानंद राय, सुधीर कुमार, सुरेश प्रसाद पासवान, शमशेर सिंह, आरके राम, विमल राम, सुदामा राम, रवि शर्मा को 14 जुलाई तक अपना पक्ष रखने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...