बाराबंकी, मई 21 -- सिरौलीगौसपुर। आस्था के आगे आंधी पानी व भीषण गर्मी कोई मायने नहीं रखती। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मेले में उमडा आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बदोसरांय टिकैत नगर मार्ग पर स्थित श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक ला हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह आंधी पानी फिर कुछ देर बाद खुली तेज धूप प्रचंड गर्मी आस्था के आगे फेल हो गई। करीब 200 मीटर दूरी तक लम्बी कतार में लगकर सत्यनामी श्रद्धालुओं ने बड़े बाबा के मंदिर में प्रसाद चढाकर पूजन अर्चन किया और सांई जगजीवन साहेब से विश्वमानव कल्याण की कामना की। मेले में गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर इत्यादि जनपदों से बड़ी संख्या में आये श्रद्...