गया, सितम्बर 16 -- जगजीवन कॉलेज परिसर में सोमवार की शाम राष्ट्रीय हिंदी पखवाड़ा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति, समाजसेवी डॉ. राम सिंहासन सिंह, डॉ. प्यारे मांझी, हिंदी विभाग की डॉ. संगीता कुमारी, आईक्यूएसी के डॉ. रतिकांत दास और उर्दू विभागाध्यक्ष मो. अयूब ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डॉ. राम सिंहासन सिंह ने कहा कि हिंदी विविधता में एकता का आधार है, लेकिन अफसोस अंग्रेजों के जाने के बाद भी अंग्रेजियत कायम है। अन्य वक्ताओं ने भी हिंदी के महत्व पर अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...