गया, नवम्बर 19 -- जगजीवन कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. राम पुकार सिंह के निधन पर बुधवार को कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई। प्राचार्य, प्रोफेसरों और कर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ने बताया कि 88 वर्षीय प्रोफेसर सिंह का निधन 7 नवंबर को बनारस में हुआ। वे सेवानिवृत्ति के बाद औरंगाबाद में परिवार के साथ रहते थे। शोक सभा में डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. अयूब, डॉ. रतिकांत दास सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...