गया, अक्टूबर 12 -- जगजीवन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य परामर्श कौशल और संबंधित केस स्टडी साझा की, जिससे छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को समझने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि छात्र अजीत कुमार ने 2022-24 में विश्वविद्यालय में टॉप किया है और उन्हें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर छात्राएँ नेहा, प्रियंका और शिवानी सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...