गया, अक्टूबर 12 -- जगजीवन कॉलेज परिसर इन दिनों जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। स्थानीय नागरिकों के घरों की नालियों का पानी परिसर में गिरने से पूरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है। जलभराव के कारण कॉलेज की इमारतों और भवन में रखे सामान को भी नुकसान पहुंच रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए गया सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह, डीएम, सदर एसडीओ, अंचल अधिकारी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्राचार्य ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो छात्र-छात्राएं आंदोलन करने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...