मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। शेरपुर स्थित एक लॉन में रविवार को गजल गायक जगजीत सिंह एवं पार्श्व गायक किशोर कुमार को याद किया गया। नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलेपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गजल एवं गीतों के माध्यम से स्वरांजलि अर्पित की गई। इससे पहले ट्रस्ट के संरक्षक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह, अध्यक्ष रंजना झा एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुन्ना रफी, कुमार उदय, मुकेश रंजन, श्याम कुमार, उन्नति, सांची, पंकज धीर, सपना राज, राजीव रंजन, अभय कुमार, अतुल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, वागीश भारद्वाज, सुनील मुन्ना, शोभा पाठक, विपिन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...