हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर की आवासीय कॉलोनियों में हाथियों के झुंड का आतंक लगातार बना हुआ है। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे एक बार फिर गणपति धाम फेस-3 में नीलकंठ मंदिर के निकट हाथियों का झुंड आ धमका। अचानक हाथियों को देख कॉलोनीवासियों में अफरा-तफरी मच गई। आवासीय क्षेत्र में घुसे हाथियों के झूंड का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि वे अपनी धर्मपत्नी को छोड़ने के लिए निकले ही थे कि तभी उनके वाहन के सामने हाथियों का झुंड आ गया। उन्होंने बताया कि दृश्य देखकर वे भयभीत हो गए और तत्काल अपने वाहन को दूसरी गली में मोड़कर किसी तरह जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...