हरिद्वार, सितम्बर 10 -- बहादराबाद बोंगला से श्यामपुर को जोड़ने वाली लिंक रोड को जगजीतपुर से जोड़ा जाएगा। डीएवी कॉलेज के पास लिंक रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए दो रैंप स्लैब बनाए जाएंगे। हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि योजना के लिए 15.46 करोड़ रुपये की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है। बुधवार को सांसद त्रिवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार बाईपास परियोजना (लिंक रोड) के तहत एनएच 334ए को जगजीतपुर से जोड़ा जाएगा। निर्माण के लिए 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। कहा कि परियोजना न केवल ट्रैफिक जाम को कम करेगी। बल्कि वाहनों की आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...