हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- जगजीतपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जगजीतपुर व्यापार मंडल का गठन किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से इंजीनियर अर्क शर्मा को अध्यक्ष, अर्जुन सिंह को सचिव, आकाश वालिया को उपाध्यक्ष और रोहन वालिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष अर्क शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही संरक्षक और कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के हितों की लड़ाई एकजुट होकर लड़ी जाएगी। इस बैठक में व्यापारियों ने नए संगठन से क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। इस अवसर पर सुनील गर्ग, विधु वालिया, मोहित वालिया, तरुण वालिया, सचिन अत्रे, सचिन अहलूवालिया, गुंजन बिश्नोई, रवि वालिया, मनोज चौहान, डीपी सिंह, सोनू, शिवेश चौहान, शशिकांत आर्य, नवीन सैनी, मंजीत सैनी, उज्जवल चौधरी, हेमंत कुमार, अर्जुन सि...