हरिद्वार, नवम्बर 7 -- ऊर्जा निगम ने बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर का बिजली का कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया था। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया गया। इस खबर को हिन्दुस्तान ने बुधवार के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बीते सोमवार से जगजीतपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज कॉलेज परिसर में बिजली का आपूर्ति बाधित होने के कारण पढ़ाई से लेकर प्रशासनिक कार्य तक सभी काम अंधेरे में हो रहे थे। इससे कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 200 छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...