हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शनिवार को निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने पेयजल निगम की सीवर परियोजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर में चल रहे सीवर कार्यों की समीक्षा की। साथ ही सीतापुर, हरिलोक, राजलोक क्षेत्र में सीवर लाइन डालने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शनिवार को बहादराबाद कार्यालय पर विधायक आदेश चौहान ने सीवर परियोजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही जहां सीवर काम गतिमान है। उन क्षेत्रों की सड़कों को भी पैदल चलने के लिया दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधायक आदेश ने बताया कि सीवर परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...