हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध कॉलोनीकरण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने जगजीतपुर क्षेत्र में दो स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। कार्रवाई की शुरुआत संदीप देशबंधु और राजीव राठी के मामले में की गई। प्राधिकरण टीम ने डिवाइन लाइट स्कूल से आगे हनुमंत फिटनेस वाली गली के आखिरी छोर पर फुटबॉल ग्राउंड रोड, जगजीतपुर में बनाए गए अवैध मार्ग और निर्माण को मौके पर पहुंचकर ढहा दिया। वही दूसरी कार्रवाई शांतरशाह क्षेत्र में विकसित की जा रही दो अनाधिकृत कॉलोनियों पर की गई। ग्राम शांतरशाह बहादुरपुर में रजनीश सैनी और जानता प्रॉपर्टीज की ओर से बनाई जा रही कॉलोनियों को जेसीबी से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि ये कॉलोनियां बिना ...