हरिद्वार, फरवरी 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर हर शनिवार को लगने वाली पीठ से लोगों को आवागमन और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीठ के कारण अब गुरुकुल चौराहे से आगे जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर भी जाम लगने लगा है।। पहले पीठ बाजार जगजीतपुर में लगता था। जिला पंचायत की ओर से अब पीठ को जमालपुर कलां में लगाने की अनुमति दी गई है लेकिन अब जमालपुर कलां क्षेत्र का भी नगरीकरण हो गया है। पीठ बाजार से राजस्व की वसूली की जा रही है। इसके बावजूद भी लोगों की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर लगने वाले सब्जी और फल बाजार से शनिवार ​के दिन सैकड़ों की संख्या में ग्राहक खरीदारी करते हैं। लेकिन खरीदारी कर रहे ग्राहकों की गाड़ी व्यवस्थित खड़ी न होने से देर शाम तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...