हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। मंगलवार तड़के चार हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर के आबादी क्षेत्र में आकर घुस गया। आबादी क्षेत्र में हाथियों के झुंड को देखकर लोग दहशत में आ गए। चार घंटे बाद जंगली हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर लौटते वक्त एक हाथी कार वॉशिंग सेंटर में घुस गया। कार वॉशिंग सेंटर में घुसा हाथी कुछ देर बाद ही वापस आ गया, जल्दबाजी में कार वॉशिंग सेंटर से निकलते हुए मोड पर यह नर हाथी फिसल कर नीचे भी गिर गया। लेकिन वह जल्दी से उठकर जंगल की ओर जा रहे तीनों नर हाथियों के पीछे चला गया। इस दौरान लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर पर राहगीरों ने इन जंगली हाथियों की वीडियो बनाई और उसको सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे नर हाथियों का झुंड ...