आजमगढ़, अगस्त 1 -- अंबारी, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सरैया भटपुरवा गांव में बुधवार की रात को जंगली जानवर ने हमला कर घर में बंधी सात बकरियों को मार डाला। चार दिन पूर्व भी तीन बकरियों को शिकार बनाया था। जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। गुरुवार की सुबह पुलिस संग लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच किये। ग्रामीणों का कहना है कि सैरया भटपुरवां गांव में इन दिनों जंगली जानवर के आतंक बना हुआ है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। बुधवार की रात सरैया भटपुरवा गांव के नट बस्ती निवासी शकील पुत्र सुबेदार नट के घर के बरामदे में सात बकरियां बंधी हुई थी। परिवार के लोग रात में सो रहे थे। रात में ही किसी जंगली जानवर ने शकील के घर में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। जिससे सातों बकरियां मर गयी। गुरुवार की सुबह परिजन जब सो कर उठे...