भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़ी खंजरपुर स्थित जख बाबा मंदिर परिसर में चल रहे छह दिवसीय जख बाबा यज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यज्ञ स्थल पर हवन कुंड की अग्नि में वेद मंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित की जा रही हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। आयोजन समिति के पप्पू यादव ने बताया कि यह आयोजन 30 जून से 5 जुलाई तक चलेगा। पिछले 9 वर्षो से यह आयोजन लगातार हो रहा है। मौके पर पारो यादव, भगत यादव, मंटू आदि लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...