प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। खुसरोबाग के सामने गहरे जख्म से तड़प रही 65 वर्षीय महिला को सुरक्षा गार्ड अंकित ने अस्पताल में भर्ती कराकर उसे नया जीवन दिया। महिला का कॉल्विन अस्पताल में अब इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। होलागढ़ के रहने वाले छोटे लाल पाल खुसरोबाग में माली के पद कार्यरत थे। जहां उनकी 10 साल पहले मौत हो गयी थी। उनकी पत्नी ननकी अपने बेटे मुन्नालाल के साथ होलागढ़ में रहती थीं। लेकिन ननकी के सीने में घाव होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ थीं। बेटा भी मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज नहीं करा पा रहा था। शनिवार को सुरक्षा गार्ड अंकित ने मानवता दिखाते हुए ननकी को ई-रिक्शा से लेकर कॉल्विन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने महिला को तत्काल भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया।

हिं...