मधुबनी, जुलाई 23 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के एक डॉक्टर द्वारा जारी जख्म प्रतिवेदन में हुए फर्जीवाड़ा मामले की तीन सदस्यीय वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम अब मामले की जांच करेगी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में जख्मी महिला के दाएं हाथ के जख्म को इंज्यूरी रिपोर्ट में बाएं हाथ का जख्म दिखाया गया है। महिला का आरोप है कि अस्पताल के एक नंबर से उन्हें जख्म प्रतिवेदन गंभीर करने के लिए स्कैनर भेजकर पैसे की डिमांड की गई। पैसे नहीं भेजने के बाद आनन-फानन में जख्म प्रतिवेदन ही गलत कर दिया गया। वहीं मंगलवार को इससे जुड़ा एक और मामला सामने आया जिसमें बिना पुलिस को जख्म प्रतिवेदन हस्तगत कराये ही महिला का जख्म प्रतिवेदन सार्वजनिक हो गया। यह काफी गोपनीय दस्तावेज है। इससे पुलिसिया जांच प्रभावित होने से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है...