मोतिहारी, अगस्त 28 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल में जख्मी का समय पर पोस्टमार्टम, जख्म प्रतिवेदन नहीं देने वाले सभी डॉक्टरों का सिविल सर्जन ने एक साथ वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही निर्देश जारी किया है कि एक सप्ताह के अंदर इस महीने तक सभी जख्म रिपोर्ट ऑनलाइन हो और रिपोर्ट थाना को भेज दिया जाय। इस काम में कोताही बरतने वाले कर्मी, ऑपरेटर से लेकर डॉक्टर पर भी कार्रवाई होना ही होना है। बताते हैं कि सीएस के इस निर्देश के बाद डॉक्टर से लेकर कर्मी ओर ऑपरेटर में हड़कंप है। पेंडिंग जख्म और पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखना शुरू हो गया है।ऑनलाइन भी ऑपरेटर के द्वारा काम शुरू कर दिया गया है।बताते हैं कि सीएस के इस आदेश से जख्म प्रतिवेदन के कर्मी राहत में हैं। कल तक फाइल लेकर डॉक्टर के डेरा से लेकर उनके चैंबर तक चक्कर लगाना पड़ता था । अब इसमें बड़ी राहत मिली...