भावेव नागपाल, फरवरी 17 -- हरियाणा सरकार अमेरिका से निर्वासित करके लाए गए अपने नागरिकों के लिए पुलिस बस भेजने को लेकर घिर गई है। अमृतसर से 33 डिपोर्टीज को लाने के लिए पुलिस बस का इस्तेमाल किया गया था। कई नेताओं ने इसके लिए नायब सैनी सरकार की आलोचना की है। पंजाब सरकार के मंत्री ने तो इसे निर्वासितों के जख्मों में नमक छिड़कने जैसा बताया है। गौरतलब है कि अमेरिका से डिपोर्ट करके लाए गए भारतीयों का जहाज अमृतसर एयरपोर्ट उतरा था। यहां से हरियाणा के 33 लोगों को पुलिस की दो गाड़ियों में भरकर अंबाला पुलिस लाइन ले जाया गया। कुछ जरूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद इन लोगों को उनके संबंधित जिलों में भेज दिया गया। आंकड़ों के मुताबिक नौ लोग करनाल, आठ कैठल, चार अंबाला, दो कुरुक्षेत्र और अन्य लोग प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से थे। अमृतसर के श्री गुरु रामदा...