समस्तीपुर, जनवरी 10 -- समस्तीपुर। सदर एसडीओ कार्यालय गेट के पास बीते बुधवार को नो-एंट्री का उल्लंघन कर घुसे एक ट्रैक्टर को रोकने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक थाने के होमगार्ड जवान को ठोकर मार दी थी, जिससे होमगार्ड का जवान जख्मी हो गये थे। शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गयी। बताया गया है कि जख्मी जवान का इलाज शहर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे शनिवार को पटना रेफर कर दिया गया। शनिवार को पटना पहुंचने के दौरान ही जख्मी जवान की मौत हो गयी। मृतक होमगार्ड जवान की पहचान कल्याणपुर निवासी स्व. लक्ष्मण शर्मा के पुत्र गौतम कुमार शर्मा (53) के रूप में की गई है। बताया गया है जवान के सीने और जबड़े में गंभीर चोट लगी थी। वेंडिलेटर पर नाजुक स्थिति में उनका इलाज चल रहा था। इस संबंध में ट्रैफ...