मधुबनी, जून 29 -- बासोपट्टी, निसं। हरलाखी-जयनगर एनएच 227 सड़क पर सिमराधी गढ़ा के बीच ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी बाइक सवार 55 वर्षीय होमगार्ड जवान राजेश्वर यादव की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जख्मी का इलाज जारी है। मृतक बासोपट्टी की कटैया पंचायत के कदवाही निवासी थे। बतौर होमगार्ड जवान के रूप में जयनगर सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस में कार्यरत था। मृतक होमगार्ड जवान को पुलिस ने परिजनों को सौप दिया। जहा अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। घटना को लेकर कटैया पंचायत के कदवाही मातम छाया है। गंभीर रूप जख्मी श्याम यादव का इलाज पटना में चल रहा है। जबकि दूसरे जख्मी राम प्रताप यादव का भी इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जयनगर इंस्पेक्टर ऑफिस में होमगार्ड जवान कार्यरत था। वे करीब पांच दिन पूर्व जख्मी अपने दोनों भतीज...