लातेहार, अक्टूबर 25 -- बेतला, प्रतिनिधि। पर्यटकों द्वारा पार्क में एक दांत वाला जंगली और जख्मी हाथी के पिछले कई दिनों से भटकते-फिरते रहने की मिली सूचना को विभाग ने गंभीरता से लिया है। वहीं रेंजर उमेश कुमार दूबे के निर्देश से जख्मी हाथी का ईलाज के लिए विभाग की मेडिकल टीम ने उक्त हाथी की तलाश शुरू कर दी है। मालूम हो कि गतदिनों पार्क की सैर कर रहे कुछ पर्यटकों ने पार्क के रोड नं दो में एक दांत वाले जंगली हाथी को जख्मी हालत में चिंघाड़ते हुए देखा था और इसकी सूचना विभाग को दी थी। इसी के आलोक में विभागीय निर्देश से पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार और डॉ फरहद जब्बार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ईलाज के लिए उक्त जख्मी हाथी की खोजबीन शुरू कर दी है। इसबारे में टीम लीडर डॉ सुनील कुमार ने उक्त हाथी को आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जख्मी होने की संभावना जताते ...