अररिया, जून 10 -- मधेपुरा। लूटपाट के दौरान गोली मारकर जख्मी किए गए सीएसपी संचालक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उदाकिशुनगंज पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। बांह में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मालूम हो कि सीएसपी संचालक जख्मी आदर्श कुमार ने उदाकिशुनगंज एसबीआई शाखा और बंधन बैंक से सोमवार को 2 लाख 83 हजार रुपये की निकासी की थी। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह उदाकिशुनगंज से बाइक पर सवार होकर करौती बाजार के लिए निकला। कॉलेज चौक और बसगढ़ा के बीच बजरंग बली मंदिर के समीप पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। बदमाश हथियार का भय दिखा कर सीएसपी संचालक से रुपये का बैग छीनने लगा। सीएसपी संचालक के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला...