गोपालगंज, अगस्त 13 -- हथुआ, एक संवाददाता।थाने के रूपनचक चंवर में बुधवार सुबह सड़क किनारे एक युवक गंभीर अवस्था में अचेत पड़ा मिला। युवक के सिर व चेहरे पर कटे एवं चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया। इलाज के दौरान युवक अचेतावस्था में सिर्फ इतना ही बता पा रहा था कि उसे घायल स्थिति में छोड़ कर लोग कार से फरार हो गए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शोएब आलम ने बताया कि पुलिस उसकी पहचान के लिए आस-पास व अन्य थानों से संपर्क कर रही है। पहचान होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक सड़क दुर्घटना या किसी अन्य कारण से घायल हुआ है। फिलहाल सिर पर गंभीर चोट के कारण वह अपनी पहचान बताने में असमर्थ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...