लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के निकट गांव भूसौरिया में पिटाई से जख्मी युवक की दस दिन बाद मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर बाद उसका शव गांव लाया गया तो परिजन और ग्रामीण भड़क गए। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर गोला-भुसौरिया रोड पर जाम लगा दिया। समझाने में नाकाम पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। बाद में गोला विधायक अमन गिरि के चाचा मोंटी गिरि के समझाने पर परिजन माने और जाम खोल दिया। बताते हैं कि 27 अक्तूबर की शाम 18 वर्षीय आलोक पुत्र रवि सिंह उर्फ पप्पू मोहल्ले के एक होटल पर समोसा लेने गया था। इसी दौरान होटल पर काम कर रहे मनोज नामक युवक से 20 रुपये को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि मनोज ने आलोक को दुकान में बंदकर बेरहमी से पीटा। परिजन घायल हालत में उसे सीएचसी गोला ले गए। यहां उसका इलाज हुआ। गुरुवार को उसे यहां...