लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखीमपुर। थाना खीरी क्षेत्र के गांव लोनियनपुरवा निवासी जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काट दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव पीलीभीत-बस्ती रोड पर अशोगापुर गांव के पास रखकर प्रदर्शन किया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर परिजन माने और शव हटाया जा सका। थाना खीरी क्षेत्र के गांव लोनियनपुरवा निवासी विशम्भर का 28 वर्षीय पुत्र अवधराम सोमवार को घर से मजदूरी करने निकला था। उसके बाद उसका कुछ सुराग नहीं लगा। बुधवार को अवधराम गांव के बाहर स्थित जिंदबाबा स्थान से करीब दौ सौ मीटर की दूरी जख्मी हालात में पड़ा पाया गया। उसके सिर में घातक चोट थी। परिजनों ने उसका इलाज कराया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बीच गुरुवार को इलाज के लिए लखनऊ ...